गुड़गांव पुलिस ने एमजी रोड स्थित डीटी सिटी सेंटर मॉल में अनन्तरा मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मसाज पार्लर से पुलिस ने 5 लड़कियों सहित 1 ग्राहक को गिरफ्तार किया है जो कि इस गोरख धंधे में लिप्त थी.
गुड़गांव पुलिस को सूचना मिली थी कि अनन्तरा स्पा में मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलता है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और मंगलवार देर रात को छापा मारकर 5 लड़कियों और एक ग्राहक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार की गई सभी लड़कियां मणिपुर की रहने वाली है. पुलिस ने सभी लड़कियों और ग्राहक का मेडिकल करवाया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके उन्हें जेल भेज दिया. हालांकि मसाज पार्लर की संचालिका पुलिस की पकड़ से दूर है.