scorecardresearch
 

गुड़गांव: फिर सामने आई बाउंसर की गुंडागर्दी

साइबर सिटी गुडगाँव में एक बार फिर पब के बाउंसर की गुंडागर्दी का मामलासामने आया है. ये वारदात हुई सिटी सेंटर मॉल के एक पब में. रविवार देर रातजन्मदिन की पार्टी में बाउंसर ने एक लड़की से छेड़खानी की और जब लोगों नेविरोध किया तो पार्टी में आए युवकों की जम कर पिटाई कर दी.

Advertisement
X

साइबर सिटी गुडगाँव में एक बार फिर पब के बाउंसर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. ये वारदात हुई सिटी सेंटर मॉल के एक पब में. रविवार देर रात जन्मदिन की पार्टी में बाउंसर ने एक लड़की से छेड़खानी की और जब लोगों ने विरोध किया तो पार्टी में आए युवकों की जम कर पिटाई कर दी.

बाउंसर ने की थी लडकी से बदसलूकी
ये युवक इस पब में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने आये थे लेकिन पार्टी के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया जब पार्टी में शरीक एक युवती से पब के बाउंसर ने बदतमीजी की कोशिश की. पहले पार्टी मनाने आये युवकों और पब के बाउंसर्स के बीच कहासुनी हुई और फिर पब के बाउंसर्स ने युवकों की जम कर धुनाई कर डाली.

पुलिस ने 2 बाउंसरों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर पब के बाउंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दो बाउंसर्स को गिरफतार कर लिया है. गुडगाँव के किसी पब में रात के वक्त बाउंसरों की गुंडागर्दी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आते रहे है लेकिन बाउंसर की गुंडागर्दी पर लगाम लगा पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है.

Advertisement
Advertisement