scorecardresearch
 

तेलंगाना के विरोध में इस्तीफा देंगे कांग्रेसी सांसद संबाशिवा

अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा के विरोध में गुंटूर से कांग्रेस के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य रायपति संबासिव राव ने पार्टी और संसदीय सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया.

Advertisement
X

अलग तेलंगाना राज्य की घोषणा के विरोध में गुंटूर से कांग्रेस के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य रायपति संबासिव राव ने पार्टी और संसदीय सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया.

राव कांग्रेस के आंध्रप्रदेश को विभाजित करने के फैसले से आहत हैं. उनका मानना है कि यह फैसला राज्य के लोगों के हित के खिलाफ है.

उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना से कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को गुमराह किया. इसलिए मैंने पार्टी और लोकसभा सीट दोनों से इस्तीफा देने का फैसला किया है.'

राव फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं और सूत्रों के मुताबिक वो वहीं से फैक्स से जरिए अपना इस्तीफा भेजेंगे.

Advertisement
Advertisement