scorecardresearch
 

वर्ल्ड बैंक की 'ईजी बिजनेस' लिस्ट में गुजरात नंबर वन

वर्ल्ड बैंक ने राज्यों में बिजनेस करने के मौकों और सुविधाओं को लेकर एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे ऊपर गुजरात का नाम है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है तो झारखंड का तीसरे स्थान पर काबिज है.

Advertisement
X
वर्ल्ड बैंक ने जारी की है लिस्ट
वर्ल्ड बैंक ने जारी की है लिस्ट

वर्ल्ड बैंक ने राज्यों में बिजनेस करने के मौकों और सुविधाओं को लेकर एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे ऊपर गुजरात का नाम है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है तो झारखंड का तीसरे स्थान पर काबिज है. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' यानी रोजगार करने में आसानी का पैमाना देखकर ही वर्ल्ड बैंक ने यह लिस्ट जारी ही है.

इसके तहत किसी राज्य में कारोबार करने में व्‍यापारियों और विदेशी निवेशकों को भी कितनी आसानी होती है, इस बात पर गौर किया गया है. सरकारी कामकाज से कारोबारियों को कितनी मदद मिलती है, जमीन आवंटन और लाइसेंस जैसी तमाम सरकारी प्रक्रिया कितनी आसान है, ये भी अहम है. जो राज्य इस प्रक्रिया को जितना आसान बनाएगा, वहां बाहरी निवेशकों की पूंजी उतनी अधिक मात्रा आएगी.

इस प्रक्रिया का सीधा असर राज्‍य के विकास पर भी प्रभाव पड़ता है. प्रक्रिया जटिल होने पर निवेशक दूसरे राज्यों में व्यापार के लिए आकर्षित होंगे और जिस राज्य में उनकी पहली दिलचस्पी थी वह बड़े लाभ से चूक जाएगा.

ये है टॉप 15 राज्यों के नाम-
1. गुजरात
2. आंध्र प्रदेश
3. झारखंड
4. छत्तीसगढ़
5. मध्य प्रदेश
6. राजस्थान
7. ओडिशा
8. महाराष्ट्र
9. कर्नाटक
10. उत्तर प्रदेश
11. पश्चिम बंगाल
12. तमिलनाडु
13. तेलंगाना
14. हरियाणा
15. दिल्ली

Advertisement

इस लिस्ट में बिहार का नाम 21वें स्थान पर है. जबकि पंजाब 16वें नंबर पर है.

Advertisement
Advertisement