गुजरात में विधानसभा चुनाव को अब बस कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में इस साल पाटीदार आंदोलन, दलित अत्याचार और शराबबंदी आंदोलन के चलते बैकफुट पर आई बीजेपी अब आदिवासी वोट बेंक को रिझाने में लगी हुई है. बीजेपी भी कांग्रेस की तर्ज पर अब आदिवासी विधानसभा क्षेत्रो में यात्रा की तैयारी करने में लगी है.
बीजेपी की यह यात्रा उत्तर गुजरात में अबंजी से शुरू होकर दक्षिण में उमरगांव तक निकाली जाएगी. इसके तहत आदिवासी क्षेत्र की 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर करने का लक्ष्य है.
आदिवासी वोट बैंक पर फोकस
यह यात्रा बीजेपी के गुजरात अध्यक्ष जीतू वाधानी के नेतृत्व में निकलेगी. गौरतलब है कि पहले ही आरएसएस गुजरात बीजेपी को आदिवासी वोट बैंक नाराजगी की बात को लेकर उस क्षेत्र में कार्य करने को लेकर सूचित कर चुका है. वैसे में भी जिन आदिवासी विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी योजना अब तक नहीं पहुंच पाई है , ऐसे क्षेत्रों को खास नजर में रखकर बीजेपी की यात्रा प्लान की जाएगी.
इतना ही नहीं, बीजेपी 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल के जन्मदिन के मौके पर राज्य के सभी 47 हजार बूथों के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर एक शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में भी लगी हुई है. इसमें कार्यकर्ताओं को ये जानकारी दी जाएगी कि सरकार ने क्या काम किए हैं और कैसे उसे एक आम जनता तक सरकार के काम को रखना है.