scorecardresearch
 

रोजाना सवा करोड़ रुपये के हरित टैक्स की वसूली

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों पर जब से हरित टैक्स लगाया गया है तब से दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) का टॉलटैक्स अनुबंधकर्ता रोजाना 1.25 करोड़ रूपए पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क (ईसीसी) की वसूली कर रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर लगाया गया है हरित टैक्स
दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर लगाया गया है हरित टैक्स

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों पर जब से हरित टैक्स लगाया गया है तब से दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) का टॉलटैक्स अनुबंधकर्ता रोजाना 1.25 करोड़ रुपए पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क (ईसीसी) की वसूली कर रहा है.

एसडीएमसी के अधिकारी ने कहा, 'प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अनुबंधकर्ता एसएमवाईआर रोजाना कुल 1.25 करोड़ रुपए पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क की वसूली कर रहा है. संग्रहण का सटीक ब्योरा अभी मिलना बाकी है क्योंकि अनुबंधकर्ता इसके लिए अपने सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है.' उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अनुबंधकर्ता ने छह और सात नवंबर की दरम्यानी रात से शहर के 124 प्रवेश मार्गों पर ईसीसी की वसूली शुरू की थी. हालांकि छह दिन की देरी के बाद यह शुरू हुआ.

शीर्ष अदालत के आदेश के अनुसार ट्रकों से 1300 रुपए और छोटे वाणिज्यिक वाहनों से 700 रुपए ईसीसी की वसूली एक नवंबर से ही शुरू होनी थी.

शीर्ष अदालत ने 12 अक्तूबर को दिल्ली सरकार और एसडीएमसी को राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश पाने के लिए शहर में प्रवेश करने वाले ट्रकों एवं छोटे वाणिज्यिक वाहनों पर ईसीसी लगाने का निर्देश दिया था.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement