कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाले को लेकर विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सदन में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मनमोहन सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा, ‘हर सत्र में नया घोटाला आता है. हर घोटाला पुराना रिकॉर्ड तोड़ता है और इसपर पर्दा डालने की कोशिश भी की जाती है.’ सुषमा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने उनका भरोसा तोड़ा है. इसके बाद भी सरकार को एक मिनट भी बने रहने का अधिकार नहीं है.’
सुषमा ने कहा, ‘बार-बार विपक्ष का मुंह बंद करने की कोशिश की जाती है. अब हम सरकार की मदद नहीं करेंगे और देशहित में संसद से वॉकआउट करेंगे.’
सुषमा स्वराज ने अपनी बात पूरी करने के बाद पूरे दल के साथ सदन से वॉक आउट कर दिया. हालांकि सुषमा ने यह जरूर आश्वासन दिया कि विपक्ष वित्त विधेयक पारित करने में बाधक नहीं बनेगी.
विपक्षी पार्टी बीजेपी के अलावा शिवसेना, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियों ने भी जमकर हंगामा मचाया.