पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के किसी भारतीय विमान का अपहरण करने के इरादों की भनक मिलने के बाद सरकार ने पड़ोसी देश में जाने वाले एयर इंडिया के तमाम विमानों में सुरक्षा और चौकसी के विशेष इंतजाम करने को कहा है.
इसके अंतर्गत एयरलाइंस को विमानों में हवाई सुरक्षाकर्मी तैनात करने की हिदायत दी गई है. विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) यू के बंसल ने बताया, ‘‘हमें खुफिया जानकारी मिली है कि भारतीय विमानों का अपहरण करने की कोशिश हो सकती है. इसके आधार पर हमने नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को चौकस कर दिया है और देश के तमाम हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.’’
उन्होंने बताया ‘‘हमें संदेह है कि हमारी एअरलाइंस में से किसी एक के, खास कर विदेशों को जाने वाले विमान को निशाना बनाया जा सकता है. इसीलिए हमने सतर्कता के आदेश जारी किए हैं.’’ बंसल ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को चौकस कर दिया गया है तथा देश के तमाम हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बंसल ने बताया कि विदेशों में स्थित तमाम भारतीय मिशनों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि वह एयरलाइंस के स्टाफ को इस बारे में चौकन्ना कर दें. उन्होंने कहा ‘‘भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों का उद्देश्य भारत में हमले करना या भारतीय हितों को नुकसान पहुंचाना है.’’ खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के अनुसार अल कायदा, लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा से जुड़े आतंकवादी संगठन एयर इंडिया के विमान का अपहरण करने की साजिश रच रहे हैं.
इस दौरान वह दक्षेस देशों नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मालदीव, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में उड़ान भरने वाले विमानों को निशाना बना सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि विमान अपहरण की यह कोशिश यांगून, ढाका और कोलंबो स्थित हवाई अड्डों से हो सकती है. इसी के चलते भूटान जाने वाले विमानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सूत्रों ने बताया कि यह सूचना मिलने के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस और खास तौर से एयर इंडिया से अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा है.