scorecardresearch
 

नक्सल चुनौती का पूरी ताकत से जवाब दे सरकार: भाजपा

भाजपा ने झारग्राम रेल दुर्घटना को माओवादियों की ‘‘कायराना’’ करतूत बताते हुए आज कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार नक्सल चुनौती का पूरी ताकत से जवाब दे.

Advertisement
X

भाजपा ने झारग्राम रेल दुर्घटना को माओवादियों की ‘‘कायराना’’ करतूत बताते हुए आज कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार नक्सल चुनौती का पूरी ताकत से जवाब दे.

पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘माओवादी प्रायोजित हिंसा में बड़ी संख्या में रेल यात्रियों के मारे जाने की भाजपा कड़ी निंदा करती है. माओवादी झारग्राम में ‘काला सप्ताह’ मना रहे हैं. यह नक्सली तोड़-फोड़ की सीधी घटना है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में रेल यात्रि हताहत हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि सरकार को अब तो नक्सली चुनौती की गंभीरता को स्वीकार करते हुए उससे लोहा लेने को तैयार होना चाहिए.

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शोक संदेश में कहा कि इस रेल दुर्घटना में 65 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर से वह स्तब्ध और बेहद दुखी हैं.

Advertisement

प्रसाद ने सरकार से कहा कि उसे चेतने के लिए और कितने निर्दोष लोगों की जान जाने का इंतजार करना होगा.‘‘यह उचित समय है कि भारत सरकार जागे. सत्तारूढ़ कांग्रेस और उसके अन्य सहयोगी दल नक्सल समस्या से निपटने के बारे में एक स्वर में बोलना शुरू करें.’’ उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ममता बनर्जी को अपने मंत्रालय को पूरा समय देना चाहिए. यह भी देखा जाए कि कहीं कोई कोताही तो नहीं हुई है क्योंकि नक्सल झारग्राम में ‘काला सप्ताह’ मनाने की घोषणा पहले ही कर चुके थे. इसे देखते हुए क्या एहतियाती कदम उठाए गए थे?

Advertisement
Advertisement