scorecardresearch
 

सरकार ने बढ़ाई प्राकृतिक गैस की कीमत, लेकिन रिलायंस को नहीं होगा फायदा

सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत एक नवंबर से बढ़ाकर 5.61 डॉलर प्रति इकाई कर दी है. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज को फिलहाल उसके केजी-डी6 क्षेत्र से उत्पादन में कमी की भरपाई होने तक 4.2 डॉलर का मूल्य ही मिलेगा.

Advertisement
X

सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत एक नवंबर से बढ़ाकर 5.61 डॉलर प्रति यूनिट कर दी है. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज को फिलहाल उसके केजी-डी6 क्षेत्र से उत्पादन में कमी की भरपाई होने तक 4.2 डॉलर का मूल्य ही मिलेगा.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शनिवार को कहा कि सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा मंजूर रंजराजन फार्मूले में कुछ बदलाव किया, ताकि गैस मूल्य को 8.4 डॉलर से कम करके 5.61 डॉलर प्रति इकाई पर लाया जा सके. प्राकृतिक गैस मूल्य का नया फार्मूला एक नवंबर से प्रभावी होगा और मूल्य में प्रत्येक छह महीने में संशोधन किया जाएगा. गैस मूल्य में अगला संशोधन एक अप्रैल 2015 को होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 स्थित डी1 एवं डी3 गैस क्षेत्रों में उत्पादन आठ करोड़ घनमीटर प्रतिदिन (MMSCMD) तक होना चाहिए था, लेकिन फिलहाल इसमें 80 लाख MMSCMD से भी कम उत्पादन हो रहा है. मंत्रिमंडल ने क्षेत्र में हो रही गैस उत्पादन के लिए फिलहाल मौजूदा 4.2 डॉलर प्रति MMBTU का दाम ही बरकरार रखने का फैसला किया है.

Advertisement

गैस उपभोक्ता हालांकि संशोधित कीमत ही चुकाएंगे लेकिन रिलायंस को सिर्फ 4.2 डॉलर का दाम ही मिलेगा. शेष राशि अलग एस्क्रो खाते में जमा होगी. आरआईएल को गैस की ऊंची कीमत तभी मिलेगी जब वह कानूनी रूप यह साबित कर देगी कि उसने क्षेत्र से जानबूझकर उत्पादन नहीं घटाया और उत्पादन में भूगर्भीय वजहों से गिरावट आई है जैसा कि उसने दावा किया है.

गैस की ऊंची कीमत से बिजली और उर्वरक संयंत्रों की परिचालन लागत बढ़ेगी वहीं बुनियादी ढांचा एवं खाद्य कीमतें बढ़ेंगी जिससे मुद्रास्फीति भी बढ़ेगी. गैस की कीमत में प्रत्येक एक डॉलर की बढ़ोतरी से यूरिया उत्पादन लागत में 1,370 रुपये प्रति टन और बिजली शुल्क में 45 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी. देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में गैस परिचालित संयंत्रों की हिस्सेदारी सिर्फ सात फीसदी है.

इसके साथ ही सीएनजी की कीमत में भी न्यूनतम 2.81 रुपये प्रति किलो और पाइप के जरिए आने वाली रसोई गैस की कीमत में 1.89 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी होगी. गैस की कीमत इससे पहले तीन बार बढ़ाई गई हैं. गैस का नया दाम 5.61 डॉलर प्रति इकाई, सकल कैलोरीफिक मूल्य आधार पर है. इसके अलावा निवल कैलोरीफिक मूल्य आधार (एनसीवी) पर यह 6.17 डॉलर होगा. मौजूदा 4.2 डॉलर का गैस मूल्य भी एनसीवी आधारित है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement