scorecardresearch
 

विदेशी टीचरों वाले मदरसों पर सरकार की नजरः राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार कुछ संदिग्ध मदरसों पर नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ मदरसों में विदेशी टीचर बच्चों को जिहादी आडियोलॉजी के नाम पर बहका रहे हैं.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार कुछ संदिग्ध मदरसों पर नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ मदरसों में विदेशी टीचर बच्चों को जिहादी आडियोलॉजी के नाम पर बहका रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम ऐसी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं.' राजनाथ सिंह से बर्दवान जिले में मदरसों पर बांग्लादेशी टीचरों द्वारा छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा को लेकर सवाल किया गया था. बर्दवान के मदरसे में कुछ पढ़ाने वालों का ताल्लुक आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से है. उन पर आरोप लगा है कि वो छात्रों को जिहादी आडियोलॉजी के लिए उकसाते हैं.

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को सुरक्षा एजेंसियों ने एक खुफिया रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मुताबिक भारतीय टीचरों वाले मदरसे किसी भी जिहादी गतिविधियों में शुमार नहीं हैं. गौरतलब है 2 अक्टूबर को बर्दवान जिले के खगरागढ़ गांव में हुए आकस्मिक बम विस्फोट से यह आतंकी संगठन प्रकाश में आया था और गृह मंत्रालय ने 9 अक्टूबर की अपनी अधिसूचना में यह कहते हुए मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दी कि जेएमबी की योजना बांग्लादेश के अलावा असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 'भारी जनहानि वाली आतंकी कार्रवाइयां' करने की थी.

Advertisement
Advertisement