scorecardresearch
 

आईपीएल घोटाले के लिये गवर्निंग काउंसिल भी दोषी: वेंगसरकर

पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने आज कहा कि आईपीएल के आर्थिक घोटाले के लिये ललित मोदी अकेले दोषी नहीं है बल्कि गवर्निंग काउंसिल भी कसूरवार है. मोदी को कल आईपीएल कमिश्नर और बीसीसीआई के अन्य पदों से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement
X

पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने आज कहा कि आईपीएल के आर्थिक घोटाले के लिये ललित मोदी अकेले दोषी नहीं है बल्कि गवर्निंग काउंसिल भी कसूरवार है. मोदी को कल आईपीएल कमिश्नर और बीसीसीआई के अन्य पदों से निलंबित कर दिया गया.

वेंगसरकर ने यहां एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर पत्रकारों से कहा,‘‘ गवर्निंग काउंसिल भी समान रूप से दोषी है. उन्होंने ललित मोदी के फैसलों पर मुहर लगाई. इस सारे मामले से खेल की छवि खराब हुई है.’’ पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को खेल की छवि साफ करने की दिशा में काम करना चाहिये.

उन्होंने कहा,‘‘ यह सीधा और खूबसूरत खेल है. दुनिया आज हम पर हंस रही है. बीसीसीआई को चाहिये कि खेल की छवि सुधारे.’’ आगामी टी20 विश्व कप में भारत की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘ आईपीएल से विश्व कप की तैयारी अच्छी हो गई है. कई खिलाड़ियों को मैच अ5यास मिल गया है. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग की गैर मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों के लिये रास्ते खुल गए हैं.

Advertisement
Advertisement