scorecardresearch
 

Google ने ‘ब्लैक रिबन’ से दी एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि

सर्च इंजन गूगल भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को खास तरह से श्रद्धांजलि दे रहा है. इसके लिए गूगल ने अपने होम पेज पर एक ब्लैक रिबन लगाया है.

Advertisement
X
Google ने इस तरह दी डाॅ. कलाम को श्रद्धांजलि
Google ने इस तरह दी डाॅ. कलाम को श्रद्धांजलि

सर्च इंजन गूगल भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को खास तरह से श्रद्धांजलि दे रहा है. इसके लिए गूगल ने अपने होम पेज पर एक ब्लैक रिबन लगाया है.

कलाम ने जिस सादगी से अपने जीवन को जिया था, शायद उस सादगी को दर्शाने के लिए गूगल ने किसी डूडल का इस्तेमाल नहीं करके सर्च टैब के नीचे सिर्फ एक काला रिबन प्रदर्शित किया.

इससे पहले गूगल फिल्म निर्माता सत्यजीत, गणित में प्रवीण शकुंतला देवी और फिल्मी हस्ती राज कपूर समेत अन्य हस्तियों को श्रद्धांजलि दे चुका है. डॉ. कलाम का रामेवश्वर के उनके पैतृक गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement