scorecardresearch
 

गूगल ने डूडल के जरिए देश की महान गणितज्ञ शकुंतला देवी को किया याद

गूगल गणित की विद्वान शकुंतला देवी की 84वीं जन्‍मतिथि मनाने जा रहा है. गूगल शकुंतला देवी की जन्‍मतिथि अपने होम पेज पर डूडल यानी लोगो के माध्‍यम से सेलिब्रेट करेगा.

Advertisement
X

गूगल ने भारत की गणितज्ञ शकुंतला देवी को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. शकुंतला देवी की 84वीं जन्‍मतिथि के मौके पर गूगल ने अपने होम पेज पर डूडल यानी लोगो पर उनकी तस्वीर लगाई है.

शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्‍यूटर' के नाम से जाना जाता है. इसकी वजह है शकुंतला जी गणना करने में कंप्यूटर वाली रफ्तार. वो किसी भी तरह की गणना को चंद मिनटों में कर लेती थीं. गूगल एक कैलकुलेटर जैसा दिखने वाले डूडल के सहारे शकुंतला देवी को याद कर रहा है.

फन विद नंबर्स, ऐस्‍ट्रोलॉजी फॉर यू, पजल्‍स टू पजल यू और मेथाब्लिट जैसी किताबें लिखने वाली शकुंतला देवी का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

शकुंतला देवी के पिता सर्कस में काम करते थे. वे कैननबॉल और रस्सियों से जुड़ी कला‍बाजियां करते थे. एक बार जब वे अपनी बेटी के साथ कार्ड खेल रहे थे तब उन्‍हें अपनी बेटी की अद्भुत गणना क्षमता का अंदाजा हुआ. शकुंतला ने अपने कार्ड खेलने की दक्षता नहीं बल्कि पत्‍तों को याद करने की क्षमता को लेकर अपने पिता को आश्‍चर्य में डाल दिया था.

Advertisement

शकुंतला ने मात्र छह साल की उम्र में पहली बार लोगों के बीच मैसूर विश्‍विद्यालय में अपनी गणना क्षमता का प्रदर्शन किया. इसके कुछ समय बाद ही उन्‍होंने अन्‍नामलई विश्‍वविद्यालय में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया.

 

Advertisement
Advertisement