scorecardresearch
 

सोना 21,000 के पार निकला, चांदी का भी नया रिकॉर्ड

शादी-ब्याह के सीजन की वजह से ज्वेलरों की मांग बढ़ने से आज राष्ट्रीय राजधानी में सोना 21,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार निकल गया. यह सोने की कीमतों का नया रिकॉर्ड है. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्कों के लिए मांग बढ़ने से चांदी भी 43,950 रुपये प्रति किलोग्राम की नई उंचाई पर पहुंच गई.

Advertisement
X

शादी-ब्याह के सीजन की वजह से ज्वेलरों की मांग बढ़ने से आज राष्ट्रीय राजधानी में सोना 21,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार निकल गया. यह सोने की कीमतों का नया रिकॉर्ड है. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्कों के लिए मांग बढ़ने से चांदी भी 43,950 रुपये प्रति किलोग्राम की नई उंचाई पर पहुंच गई.

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार, शादी-ब्याह के सीजन की वजह से स्टाकिस्टों तथा ज्वेलर्स की मांग बढ़ने से राजधानी में सोना स्टैंडर्ड की कीमत 200 रुपये बढ़कर 21,020 रुपये प्रति दस ग्राम की नई उंचाई पर पहुंच गई. वहीं सोना जेवराती 210 रुपये के इजाफे के साथ 20,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए.

सोना गिन्नी (आठ ग्राम) 100 रुपए बढ कर 16,700 रुपए रहा.

दूसरी ओर हाजिर चांदी की कीमतों में प्रति किलो ग्राम 1,600 रुपये का इजाफा हुआ और यह 43,950 रुपये की नई उंचाई पर पहुंच गई. साप्ताहित डिलीवरी वाली चांदी का भाव 1,750 रुपये बढ़कर 43,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसी तरह चांदी सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव भी 300 रुपये बढ़कर क्रमश: 46,500 और 46,600 रुपये की नई उंचाई पर पहुंच गए.

Advertisement

यूरोपीय रिण संकट के बादल और गहराने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की मांग बढ़ी है और यह सुरक्षित निवेश का अधिक आकषर्क विकल्प हो गया है.{mospagebreak}

एशियाई बाजारों में सोने की कीमत 0. 6 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,394. 25 डालर प्रति औंस हो गई. यह 12 नवंबर के बाद इसका शीर्ष स्तर है. घरेलू बाजार में दाम एशियाई क्षेत्र की कीमतों के रुख पर ही निर्भर करते हैं. एशियाई बाजारों में चांदी की कीमत 0. 8 प्रतिशत बढ़कर 28. 29 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई.

अखिल भारतीय सर्राफा बाजार संघ के सुरेंद्र जैन ने कहा कि खुदरा बाजार में हालांकि सोने की लिवाली नहीं है, इसके बावजूद यह बहुमूल्य धातु नई उंचाई पर पहुंच गई है. जैन ने कहा कि सोने के दाम विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार की गतिविधियों पर निर्भर करते हैं, खुदरा खरीदारी पर नहीं.

Advertisement
Advertisement