scorecardresearch
 

बकरीद पर कार से भी महंगा हुआ बकरा, 16 लाख का बिका एक बकरा

पाकिस्तान में इस साल भी ईद-उल-अजहा को मनाने की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन बकरे की कीमतें इस साल आसमान छू रही हैं.

Advertisement
X
बकरीद पर बाजार में बिकने आए बकरे
बकरीद पर बाजार में बिकने आए बकरे

पाकिस्तान में इस साल भी ईद-उल-अज़हा को मनाने की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन बकरे की कीमतें इस साल आसमान छू रही हैं. इस साल बकरे की कीमतें बीस हजार रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक हैं. हालांकि एक सच यह भी है कि पाकिस्तान में करीब सात लाख रुपये में नई कार खरीदी जा सकती है.

पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह पहला मौका है जब बकरे की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार कीमत दोगुनी है.

छत्तीसगढ़ में एक लाख का बकरा
इधर भारत में भी इस बार बकरे की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में अधिकतम एक लाख रुपये तक के बकरे बिकने आए हैं. अच्छे नस्ल के इन बकरों के खरीदारों की भी कमी नहीं है.

राजधानी रायपुर के सीरत मैदान बैजनाथपारा में लगाए गए बाजार में इस बार बकरे की न्यूनतम कीमत लगभग 10 हजार रुपये है. जानकार बताते हैं कि पिछले साल आठ हजार रुपये में भी बकरे मिल जाते थे. बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपये से भी ज्यादा मूल्य पर बकरे सीरत मैदान में उपलब्ध हैं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है. ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे बकरे ऊंची नस्ल के होने के कारण 80 हजार से एक लाख रुपये तक के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

रायपुर के बाजार में बिलासपुर, पेंड्रा, बसना, सरायपाली के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी बकरे मंगाए गए हैं. बरबरी नस्ल के बकरे लखनऊ, इलाहाबाद और फतेहपुर से लाए गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सिवनी, बालाघाट व जबलपुर से भी अच्छे नस्ल के बकरों को लाया गया है.

कारोबारियों का कहना है कि इस बार दाम ज्यादा होने के कारण उठाव कमजोर है.

बाजार में तोतापरी नस्ल के भी कुछ बकरे लाए गए हैं, मगर ऊंची कीमतों के चलते कोई खरीददार उनकी ओर फटक नहीं रहा है.

लखनऊ में बिक रहे 40 हजार रुपये के बकरे
इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की नींबू पार्क स्थित सबसे बड़ी बकरा मंडी में 40 हजार रुपये तक के बकरे बिक रहे हैं. बिल्लौचपुरा में ऊंट भी बिकने के लिए आए हैं.

पिछले साल की अपेक्षा इस साल बकरों के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. वैसे यहां औसत दर्जे का बकरा जो पिछले सप्ताह 7,000 रुपये का था, उसकी कीमत अब 8,000 रुपये है.

इस साल पुराने शहर के बिल्लौचपुरा मंडी में कुर्बानी के लिए ऊंट की कीमत 30 हजार से 50 हजार रुपये है. उनका कहना है कि अगर मंडी में अधिक माल आ गया तो दाम कम भी हो सकते हैं.

Advertisement

बकरीद की नमाज के लिए पुराने शहर में दुकानों पर डिजाइनर टोपियां भी सज गई हैं. दुकानों पर सुंदर टोपियों की कई किस्में हैं. आकर्षक रंग और डिजाइन की हुई टोपियों से दुकानें भरी पड़ी हैं. इसके अलावा कढ़ाई वाली क्रोशिये की व बकरम लगी टोपियां भी बाजार में हैं.

ताजनगरी में भी सजे बाजार
ताजनगरी आगरा के बाजार सुबह से ही बकरों से भरे नजर आ रहे हैं.

ईदगाह के हाट प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया, 'इस साल बकरों की कीमत पहले ही बढ़ चुकी है. एक बकरे की औसत कीमत 7,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक हैं.'

आगरा का सबसे बड़ा बकरा बाजार फतेहाबाद रोड पर है, यहां 7,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक के बकरे खरीदे गए हैं.

नासिर हुसैन ने बताया, ' एक बकरा तो एक लाख रुपये में खरीदा गया. यह खूबसूरत जानवर है और कुर्बानी के सभी मापदंडों को पूरा करता है. कुर्बानी वाला बकरा न सिर्फ स्वस्थ होना चाहिए बल्कि देखने में भी आकर्षक होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement