प्रख्यात शायर जावेद अख्तर सहित बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने अल्लाह की राह में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने की भावना के प्रतीक बकरीद पर्व पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा है, ‘‘सभी भारतीय भाइयों और बहनों को तथा दुनियाभर में फैले मित्रों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं.’’ अख्तर के अलावा आशा भोंसले, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिन्टा, गुल पनाग, नील नितिन मुकेश, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी बकरीद पर्व पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.