गोवा सरकार के कला व संस्कृति विभाग ने उस विवादित ड्रेस कोड को वापस ले लिया, जिसमें उसने अपने कर्मचारियों पर जींस और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर रोक लगाई थी. इस आदेश ने गोवा के साथ-साथ देशभर में विवाद पैदा कर दिया था. कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक प्रसाद लोलयेकर ने शुक्रवार को जारी नए निर्देश में सभी कर्मचारियों को सेमी-फॉर्मल, फॉर्मल या स्मार्ट कैजुअल्स पहन कर ऑफिस आने के लिए कहा.
'जीन्स पहनने से नहीं रोकते PM मोदी'
लोलयेकर ने अपने नए आदेश में कहा, 'निदेशक कार्यालय की तरफ ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस पहनने के निर्देश कार्यालय में शिष्टाचार बनाए रखने को लेकर दिए गए थे. हालांकि, कार्यालय के निर्देश को गलत समझा गया. कार्यालय के निर्देश में सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया था और न ही सही तरीके से लिखा गया था, जिससे इसे गलत समझने की संभावना मौजूद थी.'
इसी कार्यालय की तरफ से पहले जारी आदेश में अधिकारियों को जींस, कॉर्डरॉय, टी-शर्ट, कई जेबों वाले ट्राउजर और स्लीवलेस ड्रेस न पहनने को कहा गया था, लेकिन इस पर विवाद तब शुरू हुआ जब 24 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह सदन के पटल पर रखा गया. गोवा में सत्तारूढ़ बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के कई मंत्रियों ने पिछले हफ्ते वेस्टर्न ड्रेस पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए कहा था कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.
-इनपुट IANS से