सनकी आशिक की धमकी से परेशान लड़की और उसकी मां ने तेज़ाब पीकर आत्महत्या की कोशिश की, जिससे मां की मौत हो गई, जबकि लड़की की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
शादी के लिए दबाव डालने का आरोप
मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है, जहां एक सनकी आशिक के शादी के लिए बार-बार दवाब डालने से परेशान होकर मां-बेटी ने यह कदम उठा लिया. अब पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
एकतरफा प्यार का मामला
लड़की की मानें, तो रमेश से उसकी मुलाक़ात 2012 में हुई थी, जब वह उसके ऑटो में बैठकर बल्लभगढ़ जाया करती थी. इसी बीच रमेश ने किसी तरह से लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर शिरू हुआ एकतरफ़ा प्यार का सिलसिला. रमेश उसे फोन कर अपने प्यार का इज़हार करता और वह लड़की हर बार इनकार कर देती. एफ़आईआर में दर्ज लड़की के बयानों के मुताबिक, इसी बीच आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर उसके कुछ फोटो भी खींच लिए और फिर शुरू हुआ लड़की को शादी के लिए धमकाने का सिलसिला. अब आरोपी रमेश उसे ब्लैकमेल करने लगा और उस पर शादी के लिए दवाब बनाने लगा. लड़की बेहद डरी हुई थी और यह बात अपने मां-बाप को भी नहीं बता पाई.
लोक-लाज के भय से उठाया कदम
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबित, बीती शाम को लड़के ने लड़की को फोन किया, पर फोन लड़की की मां ने उठा लिया. आरोप है कि लड़के ने लड़की की मां को भी धमकाया और कहा कि उसके पास लड़की के कुछ फोटो हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक कर देगा. लोक-लाज के डर से मां-बेटी दोनों ने तेज़ाब पी लिया. आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मां की मौत हो गई, जबकि लड़की की हालत गंभीर है. घरवाले इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहते.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है. पुलिस बेशक मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है, पर मा-बेटी के तेज़ाब पीने की खबर के बाद इलाके के लोग सन्न हैं.