scorecardresearch
 

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार गुरुवार को उन्हें 10 प्रतिशत डीए बढ़ोत्तरी का तोहफा दे रही है. यह पहला मौका है जब सरकार 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता की किश्त जारी करेगी.

Advertisement
X

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार गुरुवार को उन्हें 10 प्रतिशत डीए बढ़ोत्तरी का तोहफा दे रही है. यह पहला मौका है जब सरकार 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता की किश्त जारी करेगी.

इस निर्णय से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए प्रतिमाह का फायदा होगा. केंद्र सरकार महंगाई को रोकने के लिए फारवर्ड ट्रेडिंग पर लगाम लगाने का कोई निर्णय ले पिछले छह महीनों में खाद्य पदार्थो पर महंगाई 20 प्रतिशत, खुदरा महंगाई की दर 18 प्रतिशत और थोक दर 12 प्रतिशत तक बढ़ी है.

इस कारण आम आदमी की जेब खाली हो गई है. बरसात के कारण सब्जियों और फलों के दाम भी आसमान छू रहे है. आम आदमी को तो राहत नहीं मिल पाती लेकिन केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की दर बढ़ाकर कुछ राहत अवश्य दे देती है. केंद्र सरकार साल जनवरी और जून में दो बार महंगाई भत्ता की दर में बढ़ोत्तरी करती है.

Advertisement

गुरुवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता दर में 10 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ोत्तरी करने पर विचार किया जाएगा. यह किश्त जून से मिलेगी. जनवरी महीने में सरकार ने 8 प्रतिशत की किश्त जारी की थी. तब सरकार पर आठ हजार करोड़ रुपए का भार पड़ा था. अब 10 प्रतिशत दर जारी करने पर दस हजार करोड़ रुपए का भार पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement