एनसीआर में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार शाम गाजियाबाद के अस्पताल में घुसकर 3 अपराधियों ने एक मरीज को गोलियों से भून डाला और फिर आराम से फरार हो गए.
3 दिन पहले हुआ था भर्ती
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के स्वामी नन्द लाल अस्पताल का है. गोलियों की आवाज से अचानक हड़कंप मच गया. लोग जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचे, एक युवक की लाश पड़ी थी. अमित भारद्वाज नाम का मरीज पेट की बीमारी के चलते 3 दिन पहले यहां भर्ती हुआ था. गुरुवार की शाम 3 लोग उससे मिलने के बहाने आए और अस्पताल के भीतर उसे गोलियों से भून दिया. फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन इस तरह एक अस्पताल में घुसकर की गई हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो जाता है.