बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी और बेटे सागर कश्यप को गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को हिमांशी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्होंने बहू के साथ कभी कुछ गलत नहीं किया है.
BSP MP Narendra Kashyap and his wife arrested in case of mysterious death of his daughter-in-law in Ghaziabad pic.twitter.com/ZCPx4Ha47x
— ANI UP (@ANINewsUP) April 7, 2016
अस्पताल में भर्ती सांसद और उनकी पत्नी की छुट्टी के बाद गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज करने करने के लिए कहा है ताकि उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सके. हिमांशी की बुधवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हुई थी.
सांसद और उनके बेटे पर दहेज और हत्या का केस दर्ज
नरेंद्र कश्यप और उनके बेटे के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज है. फिलहाल बीएसपी सांसद अस्पताल में भर्ती है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस नरेंद्र कश्यप को भी गिरफ्तार कर लेगी.
यूपी के पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप की बेटी थी हिमांशी
हिमांशी के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या की गई है. हिमांशी के पिता और यूपी के पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप ने बताया कि हिमांशी की ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न कर रहे थे. उसकी सास लगातार फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग लेकर हिमांशी को प्रताड़ित करती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमांशी को कई बार पीटा गया.
घर के बाथरूम से मिला हिमांशी का शव
गौरतलब हो कि हिमांशी की शादी बीएसपी के राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर से हुई थी. सागर परिवार के साथ गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रहते हैं. सागर और हिमांशी का एक बेटा भी है. हिमांशी का शव गाजियाबाद में उनके घर के बाथरूम से बुधवार सुबह मिला था. बताया जा रहा है कि हिमांशी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. लेकिन, उसके घरवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.