चंडीगढ़ पुलिस ने अंबाला से एक युवक को जर्मन महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.
20 वर्षीय जर्मन महिला चंड़ीगढ़ में अपने एक दोस्त के साथ उसकी शादी में शामिल होने आई थी. महिला ने थाने में एक रिपोर्ट लिखवाई जिसमें उसने कहा कि कुछ युवकों ने शनिवार शाम को उसे शहर के ताज होटल के बाहर से अगवा कर लिया. होटल में वह अपने दोस्तों के साथ चाय पीने गई थी.
उसने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि होटल के अंदर सिगरेट पीने पर पाबंदी होने के कारण वह होटल के पार्किग क्षेत्र में आई, जिसके बाद छह युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और बलात्कार करने की कोशिश की.
इस बीच लड़की की चिकित्सय जांच की गई है और रिपोर्ट का इंतजार है.