scorecardresearch
 

पुरूष से महिला बनी जर्मन नागरिक ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

पुरूष से महिला बनी एक जर्मन नागरिक ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस बारे में एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है.

Advertisement
X

पुरूष से महिला बनी एक जर्मन नागरिक ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस बारे में एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है.

पैट्रिक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दायर करते हुए कहा है कि उसके कुछ समय पहले दिल्ली में एक कश्मीरी व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध थे और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.

याचिका के मुताबिक, चूंकि भारत में समलैंगिक शादियों को मान्यता नहीं है, इसलिए पैट्रिक ने लिंग परिवर्तन करवा कर महिला बनने का फैसला किया, ताकि वह उस व्यक्ति से शादी कर सके.

पैट्रिक ने लगभग 30 लाख रुपये की लागत से यह ऑपरेशन कराया, लेकिन इसके बाद उस व्यक्ति ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पैट्रिक ने उसके खिलाफ अदालत में दस्तक दी है.

Advertisement

दूसरी ओर आरोपी के वकील ने अदालत में दुष्कर्म के आरोपों को चुनौती दी है.

आरोपी की ओर से पेश वकील बिलाल अहमद भट ने कहा, ‘दोनों के बीच उस समय संबंध थे, जब पैट्रिक पुरूष था, इसलिए दुष्कर्म के आरोप नहीं लगाए जा सकते.’

Advertisement
Advertisement