scorecardresearch
 

जी ई वाहनवती बने देश के नए अटार्नी जनरल

वरिष्ठ अधिवक्ता जी ई वाहनवती को देश का अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया. उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण और दागी मंत्रियों के मामले में सरकार का पक्ष स्पष्टता के साथ रखा था.

Advertisement
X

वरिष्ठ अधिवक्ता जी ई वाहनवती को देश का अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया. उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण और दागी मंत्रियों के मामले में सरकार का पक्ष स्पष्टता के साथ रखा था. महाराष्ट्र के रहने वाले वाहनवती (60) यूपीए की पिछली सरकार में सॉलिसीटर जनरल थे और इस पद की दौड़ में सबसे आगे थे.

उन्होंने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया. वाहनवती मिलन बनर्जी के स्थान पर नियुक्त हुए हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद परंपरा के मुताबिक अटार्नी जनरल का पद छोड़ दिया था. अपना पदभार संभालने के तुरंत बाद वाहनवती उच्चतम न्यायालय में पेश हुए और न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी और आफताब आलम की अवकाशकालीन पीठ से बधाई प्राप्त की.

गौरतलब है कि सॉलिसीटर जनरल के रूप में वर्ष 2004 से वाहनवती  कई संवैधानिक मामलों और राजस्व से जुड़े मामलों में पेश हुए, लेकिन उनका सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रतिष्ठित केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी के लिए दिए गये विवादास्पद 27 प्रतिशत आरक्षण का सफलतापूर्वक बचाव करना रहा है.

Advertisement
Advertisement