उटाह विधायिका की इस माह होने वाली बैठकों में रिपब्लिकन क्रिस्टीन जानसन एक और भूमिका में दिखाई देंगी. इस समलैंगिक सांसद ने घोषणा की है कि वह दो समलैंगिक पुरूषों के लिए एक शिशु को अपने गर्भ में पाल रही हैं.
जान ने कहा कि जब उन्हें उनके दो समलैंगिक पुरूष मित्रों ने बताया कि उन्हें शिशु को गोद लेने में दिक्कतें आ रही हैं तो उन्होंने इनमें से एक मित्र के शुक्राणुओं से कृत्रिम तौर पर गर्भ धारण करने का फैसला किया.
उटाह में कानूनन अविवाहित जोड़ों को शिशु को गोद नहीं दिया जाता और यहां समलैंगिकों के विवाह को मान्यता नहीं दी जाती. 17 वर्षीय किशोरी की मां जानसन :41: को चार माह का गर्भ है और उन्हें 21 जून को शिशु होने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभिभावक होने की उनकी इच्छा से बेहद सहानुभूति रखती हूं और चाहती हूं कि वे एक शिशु के साथ अपना जीवन बितायें.’’ अपने मित्रों के लिए शिशु को जन्म देने के लिए जानसन उनसे कोई धन नहीं लेंगी. इससे उन्हें किराये की कोख के लिए दिये जाने वाले धन को खर्च नहीं करना पड़ेगा जो एक लाख डालर तक हो सकता है.
कैलिफोर्निया में मान्य होने के समय विवाह करने वाला समलैंगिक पुरूष जोड़ा प्रसव के दौरान होने वाले चिकित्सा खर्च को वहन करेगा. जानसन ने कहा कि उन्हें मालूम है कि परंपरावादी उटाह में अनेक सांसद यह सोचते हैं कि बच्चे के साथ उसके मां और पिता दोनों होने चाहिए. उनका मानना है कि समलैंगिक पुरूष जोड़ा एक शानदार अभिभावक साबित होगा.