scorecardresearch
 

गैंगरेप पीड़िता की मौत से गम में बदला गुस्सा

13 दिनों तक मौत से जूझने के बाद दिल्ली सामूहिक बलात्कार के नृशंस कांड की शिकार 23 वर्षीय युवती के दम तोड़ने के बाद से समूचा भारत सदमे में है. इस घटना को लेकर पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले ने मातम का रूप अख्तियार कर लिया. सड़कों तथा गलियों में लाखों लोग मोमबत्तियां लेकर जुलूस के रूप में निकले और गुस्सा, गम में बदल गया.

Advertisement
X

13 दिनों तक मौत से जूझने के बाद दिल्ली सामूहिक बलात्कार के नृशंस कांड की शिकार 23 वर्षीय युवती के दम तोड़ने के बाद से समूचा भारत सदमे में है. इस घटना को लेकर पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले ने मातम का रूप अख्तियार कर लिया. सड़कों तथा गलियों में लाखों लोग मोमबत्तियां लेकर जुलूस के रूप में निकले और गुस्सा, गम में बदल गया.

एयर इंडिया का एक चार्टर्ड विमान एआईसी 380 ए गैंगरेप पीड़ित के पार्थिव शरीर को लेकर स्थानीय समयानुसार आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि दस बजे) दिल्ली के लिए रवाना हुआ. देर रात यह विमान दिल्ली पहुंचा. भारतीय उच्चायोग अधिकारियों ने विमान में पीड़िता के परिजनों के भी होने की जानकारी दी.

ऐसी संभावना है कि पीड़िता के परिवार की इच्छा के अनुसार पार्थिव शरीर को सीधे उत्तर प्रदेश में उसके गृह नगर ले जाया जाएगा जहां रविवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement