जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के ओसाका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के साथ अनौपचारिक बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद विश्व के लिए बड़ा खतरा है. हमें आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को प्राथमिकता देनी है. इसके सभी रास्ते बंद होने चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंस होने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यह न केवल मासूमों की जान लेता है, बल्कि आर्थिक विकास और सांप्रदायिक सद्भाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. हमें आतंकवाद और नस्लवाद के समर्थन के सभी माध्यमों को रोकना होगा.’
PM Modi at informal BRICS meeting in Osaka: Terrorism is the biggest threat to humanity. Not only it takes lives of the innocents, it negatively affects economical development & communal harmony. We have to stop all mediums of support to terrorism & racism pic.twitter.com/ppUP6qIc2g
— ANI (@ANI) June 28, 2019
ब्रिक्स नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे सामने तीन प्रमुख चुनौतियां हैं.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi outlines "Three major challenges" at the informal meeting of BRICS leaders on the sidelines of the #G20Summit in Osaka, Japan. pic.twitter.com/hO6UprMbMf
— ANI (@ANI) June 28, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, 1- विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी और अनिश्चित, 2- नियमों पर आधारित बहुपक्षीय व्यवस्था पर एक तरफा निर्णय-प्रतिद्वंद्विता और 3- आतंकवाद. ये प्रमुख चुनौतियां हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'विकास और पर्यावरण को समावेशी होना चाहिए. क्लाइमेंट चेंज हमारे लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी चिंता का विषय है.'
उन्होंने कहा, 'विकास तभी सही मायनों में विकास है जब वह असमानता घटाए और सशक्तिकरण में योगदान दे.' साथ ही उन्होंने आतंकवाद को विश्व के लिए खतरा करार दिया.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi gives "five suggestions" to tackle the "three major challenges" he outlined at the informal meeting of BRICS leaders on the sidelines of the #G20Summit in Osaka, Japan. pic.twitter.com/pHkQj7iwyA
— ANI (@ANI) June 28, 2019
बता दें कि BRICS देशों की बैठक में पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की.
For latest update on mobile SMS