दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग इन्कलेव में एक लड़की ने एक शख्स पर बलात्कार का संगीन इल्जाम लगाया है. आरोप है कि उसके साथ न केवल बलात्कार किया गया, बल्कि बाद में उसे एक स्कूल के पास कार से फेंक कर चला गया.
लड़की ने ये भी बताया कि आरोपी ने उसका हाथ सिगरेट से जलाया. बहरहाल, पुलिस ने लडके को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है और अपने पिता के साथ घरेलू कारोबार में हाथ बंटाता है.
इस मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पहलू ये है कि लड़का और लड़की दोनों की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग के जरिए हुई थी. बाद में दोनों में दोस्ती हो गई. सोमवार को लड़की को जन्मदिन के बहाने लड़का अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
इतना ही नहीं उस संगीन वारदात के बाद वो लड़की को सफदरजंग इलाके में ही फेंक कर चला गया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.