राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष माइकल फेनेल ने डान फ्रेजर के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान म्यूनिख की तरह के आतंकी हमले की आशंका को नजरअंदाज करते हुए कहा कि आस्ट्रेलियाई महान तैराक को इस तरह के बयान देने के लिये पर्याप्त जानकारी नहीं थी.
फेनेल ने कहा, ‘ हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि उसे इस तरह के बयान देने के लिये पर्याप्त जानकारी नहीं थी.’
फ्रेजर ने आज खिलाड़ियों से राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार की अपील की. उन्होंने आशंका जतायी कि दिल्ली खेलों के दौरान म्यूनिख ओलंपिक की तरह आतंकी हमले हो सकते हैं.