ओडिशा के कोरापुट जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वाहन को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया. हमले में कम से कम 4 जवानों की मौत हो गयी और 2 अन्य घायल हो गए.
सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के 18 जवानों को लेकर तीन वाहन जिले के पतंगी से सुनकी जा रहे थे. इस काफिले पर सुबह करीब 9 बजे हमला किया गया.
विस्फोटक पदार्थ (आईईडी) सड़क पर रखा गया था. जैसे ही पहला वाहन वहां से गुजरा उसमें धमाका हो गया और 4 जवानों की मौत हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर काफी समय तक गोलीबारी चलती रही. दो घायलों को सुनकी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरापुट राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 363 किलोमीटर की दूरी पर है.