scorecardresearch
 

फॉर्च्यून की लिस्ट में ITC देश की सबसे सम्मानित कंपनी, TCS को पीछे छोड़ा

मशहूर बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून ने भारत की सबसे सम्मानित कंपनियों की लिस्ट में ITC को सबसे ज्यादा तरजीह दी है. मैगजीन की ताजा लिस्ट में ITC ने टाटा समूह की TCS को भी पीछे छोड़ दिया है. फॉर्च्यून की इस सूची में 19 नई कंपनियों ने प्रवेश किया है, जिनमें कॉग्निजेंट, बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया सेल्युलर और डिस्कॉम बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड शामिल हैं.

Advertisement
X
ITC
ITC

मशहूर बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून ने भारत की सबसे सम्मानित कंपनियों की लिस्ट में ITC को सबसे ज्यादा तरजीह दी है. मैगजीन की ताजा लिस्ट में ITC ने टाटा समूह की TCS को भी पीछे छोड़ दिया है. फॉर्च्यून की इस सूची में 19 नई कंपनियों ने प्रवेश किया है, जिनमें कॉग्निजेंट, बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया सेल्युलर और डिस्कॉम बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड शामिल हैं.

सम्मानित कंपनियों की 2014 की ताजा सूची में आईटीसी के बाद इंजीनियरिंग व बुनियादी ढांचा क्षेत्र की लार्सन एंड टुब्रो, एक अन्य एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर, कार कंपनी मारुति सुजुकी और सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक सबसे सम्मानित शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल है. साल 2013 की सूची में टीसीएस शीर्ष पर रही थी. उसके बाद हिंद यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस व एसबीआई का स्थान रहा था.

साल 2014 के लिए भारत की 45 सबसे सम्मानित कंपनियों की तीसरी सालाना सूची जारी करते हुए बिजनेस पत्रिका ने कहा कि इस बार सूची में 19 नई कंपनियों को स्थान मिला है. इनमें जीएमआर इन्फ्रा, शापोरजी पालोनजी, आइडिया सेल्युलर, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, कॉग्निजेंट व अबॉट फार्मा शामिल हैं. यह सूची 'हे ग्रुप' के सहयोग से तैयार की गई है.

विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से देखा जाए तो बिजली क्षेत्र में एनटीपीसी शीर्ष पर रही है. उसके बाद टाटा पावर, बीआरपीएल, पावर ग्रिड व बीएसईएस यमुना पावर का स्थान है. इनके बाद एनपीसीआईएल, अडाणी पावर, एनएचपीसी, सीईएससी, गुजरात स्टेट इलेक्टि्रसिटी, सुजलॉन पावर, कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन और गुजरात उर्जा विकास निगम का स्थान है.

Advertisement
Advertisement