scorecardresearch
 

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह का निधन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गुरुवार को मस्तिष्काघात के बाद निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे. सिंह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे. वह हाल में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी टीम के साथ लंदन आये थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें यहां के सेंट थामस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मस्तिष्काघात पड़ा.

Advertisement
X

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गुरुवार को मस्तिष्काघात के बाद निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे. सिंह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे. वह हाल में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी टीम के साथ लंदन आये थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें यहां के सेंट थामस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मस्तिष्काघात पड़ा.

सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्रियां हैं. उनकी बड़ी बेटी और पत्नी लंदन में उनके साथ ही थीं. पांच बार सांसद रहे सिंह इस समय लोकसभा में बतौर निर्दलीय सांसद बांका का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इससे पहले वे 1998 और 1999 में निचले सदन के लिये चुने गये थे. सन् 1990 और 2004 में वे राज्य सभा के सदस्य रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी सहयोगी सिंह उनकी सरकार में रेल राज्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री रहे. जद (यू) से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. जद(यू) के महासचिव और प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने बताया कि सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे और लोहिया विचार मंच के सदस्य भी थे. 1980 में बेंगलोर में स्थापित समता संगठन के संस्थापक सदस्यों में सिंह एक थे. सिंह नेशनल रायफल एसोसियेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे.

Advertisement

दिग्विजय सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू ने शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश ने कहा कि सिंह के निधन से न केवल बिहार बल्कि देश ने एक बडा नेता और प्रखर समाजसेवी खो दिया है.

नीतीश-लालू ने शोक व्‍यक्‍त किया
इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सिंह ने निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे सिद्धांतों की राजनीति में विश्वास करते थे. वहीं, दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता राबडी देवी ने सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे बिहार और देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. लालू और राबडी ने कहा कि सिंह ने राजनीतिक भ्रष्टाचार और सामाजिक विषमता के खिलाफ जो लडाई शुरू की थी वह अधूरी रह गई.

Advertisement
Advertisement