कांग्रेस के पूर्व नेता और सांसद एपी अब्दुल्लाकुट्टी बीजेपी में शामिल हो गए. अब्दुल्लाकुट्टी को प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के बाद कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया था. इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने भी बीजेपी दामन थाम लिया.
एक कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अब्दुल्लाकुट्टी ने बीजेपी का हाथ थामा.वहीं भारतीय राष्ट्रीय लोक दल को झटका देते हुए रामकुमार कश्यप भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Former Congress leader and MP, AP Abdullakutty joins BJP in the presence of BJP Working President JP Nadda, today. He was recently expelled from Congress for praising Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/mcm64Vx58x
— ANI (@ANI) June 26, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद केरल में पूर्व कांग्रेसी विधायक एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने एनडीए की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.
अब्दुल्लाकुट्टी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी की सफलता का सूत्र यह है कि उन्होंने गांधीवादी मूल्यों को अपनाया है. उनके विकासवादी एजेंडे को जनता ने भी स्वीकार किया है. वहीं इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था, 'मोदी की अप्रत्याशित जीत पर हर तरफ चर्चा चल रही थी. मैंने केवल अपना मत व्यक्त किया था. यह केवल मेरा विचार था.' अब्दुल्लाकुट्टी ने केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना के अलावा कुछ और योजनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बीजेपी की सफलता का कारण बताया है.
अब्दुल्लाकुट्टी का कहना था, 'चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ती हैं. लेकिन विकसित देशों में ऐसा देखा जाता है कि सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर विकास के लिए काम करती हैं. मैं केवल सकारात्मक विचार शेयर कर रहा था.' उन्होंने फेसबुक पर ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत’ के शीर्षक से पोस्ट भी किया था. जिसमें अब्दुल्लाकुट्टी ने लिखा था कि भगवा पार्टी की जबरदस्त जीत से केवल विपक्ष ही नहीं भाजपा के लोग भी हैरान हैं.