scorecardresearch
 

तरुण विजय का राहुल को समर्थन, फिर कहा- ट्वीट करने वाले को निकाला

पूर्व बीजेपी सांसद तरुण विजय के ट्विटर अकाउंट से किए गए लगातार सरकार विरोधी ट्वीट के बाद वह एक बार फिर चर्चा में हैं.

Advertisement
X
पूर्व BJP सांसद तरुण विजय (फाइल फोटो)
पूर्व BJP सांसद तरुण विजय (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद तरुण विजय का ट्विटर अकाउंट मंगलवार देर रात हैक कर लिया गया. उनके ट्विटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में लगातार कई ट्वीट किए गए. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ये ट्वीट डिलीट किए.

सबसे पहले तरुण विजय के अकाउंट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा के पक्ष में ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा गया कि जो लोग राहुल गांधी की कैलाश यात्रा का मज़ाक उड़ा रहे हैं, ऐसा एक हिंदू को नहीं करना चाहिए. ये जो भी है राहुल और शिव के बीच में है, शिव से बड़ा कुछ भी नहीं है. मैं खुद तीन बार कैलाश जा चुका हूं और कैलाश मानसरोवर यात्री संघ का अध्यक्ष रह चुका हूं.

इसके बाद दूसरा ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आया. जिसमें कहा गया कि हैलो, तुम इसलिए वहां पर नहीं हो क्योंकि तुम पॉपुलर हो. तुम इसलिए वहां हो, क्योंकि लोग तुम्हारे पीछे हैं. अपने घमंड को दूर करो, हे भगवान, तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम पॉपुलर हो.  

Advertisement

इन सभी ट्वीट के बाद तरुण विजय को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाने लगा. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मैं अभी मॉर्निंग वॉक पर हूं, जो व्यक्ति मेरा ट्विटर अकाउंट हैंडल करता था, उसे मैंने हटा दिया है.

आपको बता दें कि तरुण विजय लेखक और पत्रकार भी हैं. 2010 से 2016 तक वह उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद थे. तरुण विजय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखबार पाञ्चजन्य के एडिटर भी रह चुके हैं.

तरुण विजय के इन ट्वीट के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी उनपर तंज कसा. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी की कैलाश यात्रा को लेकर जो आपने ट्वीट किया है, उसे डर से मिटाइए मत. वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी लिखा कि अगर आप राहुल गांधी का समर्थन करोगे, तो ऐसा ही होगा.

Advertisement
Advertisement