scorecardresearch
 

लोकसभा में सोनिया-राहुल की अटेंडेंस शॉर्ट, आधी कार्यवाही में भी नहीं लिया हिस्सा

संसद का मॉनसून सत्र आज शुरू हो गया. प्रधानमंत्री ने इसके रचनात्मक और उपजाऊ होने की उम्मीद जताई. लेकिन हमारे माननीय संसद के काम-काज को लेकर कितने संजीदा है, इसका अंदाजा सदन में उनकी हाजिरी से हो जाता है. लोकसभा की वेबसाइट पर चस्पा जानकारी के मुताबिक, खुद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी महज 48 फीसदी मौकों पर ही सदन में मौजूद रही हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी-राहुल गांधी
सोनिया गांधी-राहुल गांधी

संसद का मॉनसून सत्र आज शुरू हो गया. प्रधानमंत्री ने इसके रचनात्मक और उपजाऊ होने की उम्मीद जताई. लेकिन हमारे माननीय संसद के काम-काज को लेकर कितने संजीदा है, इसका अंदाजा सदन में उनकी हाजिरी से हो जाता है. लोकसभा की वेबसाइट पर चस्पा जानकारी के मुताबिक, खुद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी महज 48 फीसदी मौकों पर ही सदन में मौजूद रही हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस के अघोषित पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी की हाजिरी का आंकड़ा सिर्फ 43 फीसदी है.

545 लोकसभा सदस्यों में से 92 ऐसे हैं, जिनकी सदन में हाजिरी 50 फीसदी से भी कम है. इनमें सोनिया और राहुल के भी नाम हैं. हाजिरी के मामले में बीजेपी का पलड़ा अपेक्षाकृत मजबूत है. लाल कृष्ण आडवाणी 82 और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह 80 फीसदी मौकों पर सदन में मौजूद रहे हैं. ज्यादातर बड़े नेता सोनिया और राहुल से आगे हैं.

नेताओं का अटेंडेंस रजिस्टर
शरद यादव, जेडीयू अध्यक्ष: 83 फीसदी
मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष: 86 फीसदी
लालू प्रसाद यादव, आरजेडी चीफ: 79 फीसदी
वरुण गांधी, बीजेपी: 65 फीसदी
सुप्रिया सुले, एनसीपी: 87 फीसदी
हरसिमरत कौर, शिअद: 78 फीसदी
मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस: 86 फीसदी
दीपेंदर हुड्डा, कांग्रेस: 83 फीसदी
बासुदेव अचरिया, सीपीएम: 90 फीसदी
दारा सिंह चौहान, बीएसपी: 93 फीसदी
टीआर बालू, डीएमके: 84 फीसदी

Advertisement
Advertisement