ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के दस्तावेजों में इस बात का खुलासा किया गया है कि लगभग 15 साल पहले मैनचेस्टर हवाईअड्डे के उपर एक उड़न तश्तरी को मंडराते हुए देखा गया था, जो आकार में फुटबॉल के मैदान से 20 गुना बड़ी थी.
‘द सन’ में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि गोपनीय फाइलों के मुताबिक एक उड़न तश्तरी विशेषज्ञ ने 1995 में इसका एक स्केच ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय को भेजा था.
उन्होंने बताया कि इसके आगे का हिस्सा वक्र है और पिछले हिस्से में छोटे छोटे कई ‘नोजल’ थे.
दरअसल, यह उड़नतश्तरी कई बार देखी गई उन उड़नतश्तरियों में शामिल है, जिसे रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेजों में शामिल किया गया है.
दस्तावेज में एक सिगार के आकार वाली चीज भी शामिल है, जिसे 1977 में लंकाशायर के उपर देखा गया था तथा एक चमकीली वस्तु को वुडब्रिज में वायु सेना के ठिकाने के पास देखा गया था.
दस्तावेजों में एक व्यक्ति ने 1997 में लंकाशायर में दूसरे ग्रह के एक जीव को देखने का दावा किया है, जबकि काले रंग के एक त्रिकोण आकार वाले यान को 1995 में स्टेनले में देखा गया था. साथ ही, एक वृत्ताकार ‘अंतरिक्ष स्टेशन’ को साउथ वेल्स में 1998 में देखा गया था.