असम में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जमीन धंसने और बाढ़ के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी.
अधिकारियों ने कहा कि दो स्थानों पर भूस्खलन के कारण चार व्यक्यिों की मौत हो गई, जबकि चार विभिन्न स्थानों पर बिजली का करंट लगने से चार अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई. इसके अलावा भरालू नदी का जलस्तर बढ़ने से उसमें बहे एक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है.
कामरूप जिले के प्रभारी उपायुक्त राजीब प्रकाश बरुआ ने कहा, 'एक परिवार के तीन सदस्य कनक बर्मन (45), प्रतिमा बर्मन (12), और तुलसी बर्मन (आठ) की गुरुवार रात नरकासुर इलाके में हुए भूस्खलन में मौत हो गई.'
बरुआ ने कहा कि बामुनीमैदाम इलाके में भूस्खलन के कारण एक अन्य महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भास्करज्योति दास (48), दिनेश दास (55), प्रफुल्ल दास (46), और सुरेन भराली (57) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई.
जिला प्रशासन ने प्रत्येक पीड़ितों के परिवार वालों के लिए 10,000 रुपये मुआवजा की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवार वालों को पर्याप्त मुआवजा देगी. गोगोई ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को शहर के जलमग्न हुए इलाके का दौरा किया. बाढ़ में हॉस्टल और कुछ मंत्रियों के निवास डूब गए हैं.