चांद मुहम्मद और फिजा की मुहब्बत की दास्तां अब ख़त्म हो गई है. कुछ दिनों पहले तक इश्क़ की क़समें खाती फ़िज़ा ने चांद के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में फिज़ा ने चांद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
चांद कई दिनों से फिजा से दूर हैं. कुछ दिनों पहले चांद ने मीडिया से कहा था कि वो अपनी पहली पत्नी को नहीं भूल सकते. उसके बाद फिजा ने अपने वक़ील के ज़रिए चांद को घर लौटने या फिर अपना रुख़ साफ करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब तक जवाब नहीं आने पर फिजा ने चांद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है.
चांद के अचानक उन्हें छोड़कर चले जाने पर पिछले दिनों फिजा ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी.