scorecardresearch
 

पहला सोलर मोबाइल फोन बाजार में लांच

सैमसंग इंडिया ने आज भारत में दुनिया का पहला सौर मोबाइल फोन पेश किया जिसे सौर ऊर्जा से रीचार्ज किया जा सकता है. सोलर गुरु नाम से लांच इस मोबाइल को उपभोक्ता कहीं भी सूरज की रोशनी से रीचार्ज कर सकते हैं.

Advertisement
X

सैमसंग इंडिया ने आज भारत में दुनिया का पहला सौर मोबाइल फोन पेश किया जिसे सौर ऊर्जा से रीचार्ज किया जा सकता है. सोलर गुरु नाम से लांच इस मोबाइल को उपभोक्ता कहीं भी सूरज की रोशनी से रीचार्ज कर सकते हैं.

इस अवसर पर केन्द्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे अक्षय ऊर्जा सोतों की अहम भूमिका हो सकती है जिसे ध्यान में रखते हुए संप्रग सरकार ने इस दिशा में कई योजनाएं बनाई है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने एक लाख गांवों में विलेज पब्लिक टेलीफोन के लिए सोलर माड्यूल तैयार किया है.

अब्दुल्ला ने सोलर मोबाइल विकसित करने के लिए सैमसंग की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार के लिए इस तरह के उत्पाद विकसित कर सैमसंग ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोबाइल फोन की कम कीमत से यह आम आदमी की पहुंच में आ सकेगा.

सैमसंग के अध्यक्ष एवं सीईओ (दक्षिण पश्चिम एशिया) जे.एस. शिन ने कहा सोलर गुरू को भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. ऐसे इलाकों में जहां बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है उपभोक्ता आसानी से सौर ऊर्जा से इस मोबाइल फोन को रीचार्ज कर सकते हैं.

कम कीमत

कंपनी ने सोलर गुरू (गुरू ई1107) की कीमत 2799 रुपये रखी है और इस मोबाइल फोन के इस महीने के मध्य तक बाजार में उतारे जाने की योजना है. इस मोबाइल की लांचिंग के साथ ही सैमसंग इंडिया के पोर्टफोलियो में 50 से अधिक मोबाइल हैन्डसेट हो गए हैं जिनकी कीमत 1649 रुपये से 34500 रुपये के बीच है.

इस अवसर पर सैमसंग मोबाइल डिवीजन के कंट्री हेड सुनील दत्त ने कहा सौर ऊर्जा से चार्ज होने की खूबी के अलावा सोलर गुरू में एफएम रेडियो, एमपी3 रिंग टोन, इम्बेडेड गेम्स और शक्तिशाली टार्च लाइट जैसी कई अन्य खूबियां भी है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस फोन में मोबाइल ट्रैकर भी है जो सिम कार्ड बदले जाने पर खुद ब खुद एलर्ट भेजता है. कंपनी को सोलर पैनल वाले इस मोबाइल फोन के बल पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement