scorecardresearch
 

चीन से रवाना हुई नोएडा एक्वा मेट्रो की पहली खेप, दिसंबर तक पहुंचेगी भारत

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर पीडी उपाध्याय का कहना है कि नोएडा मेट्रो के समय से पहले ही आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी नोएडा मेट्रो देश की सबसे हाईटेक मेट्रो में से एक होगी.

Advertisement
X
चीन से रवाना हुई नोएडा मेट्रो की पहली खेप
चीन से रवाना हुई नोएडा मेट्रो की पहली खेप

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रूट पर चलने जा रही नई मेट्रो को चीन के नानजिंग शहर से पार्सल कर दिया गया है. 4 कोच वाली ये सभी ट्रेन 45 दिन का सफर तय करके पानी के जहाज से भारत के लिए रवाना होंगी. दक्षिण चीन सागर हिंद महासागर और अरब सागर से होते हुए यह जहाज गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा वहां से ट्रेन को उतारकर पार्सल के जरिए नोएडा भेजा जाएगा.

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर पीडी उपाध्याय का कहना है कि नोएडा मेट्रो के समय से पहले ही आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी नोएडा मेट्रो देश की सबसे हाईटेक मेट्रो में से एक होगी.

खास होगी नोएडा मेट्रो

एक्वा कलर की यह मेट्रो दिखने में बेहद शानदार होगी. नोएडा- ग्रेटर नोएडा की इस लाइन पर चार कोच की 19 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. हर एक ट्रेन में 1034 लोग सफर कर सकेंगे. एक पूरी मेट्रो में जहां 186 लोगों के लिए 186 सीटें होंगी वहीं 848 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे.

Advertisement

इस मेट्रो के हर कोच में महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष सुविधा होगी. हर ट्रेन में महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए एक्वा कलर में 64 सीटें होंगी. इसके अलावा सभी कोच अलग-अलग पैसेंजर इंफॉर्मेशन अनाउंसमेंट और इमरजेंसी अनाउंसमेंट की सुविधा से लैस होंगे. साथ ही साथ प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर लगी होगी और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी होगा.

Advertisement
Advertisement