बिहार की नीतीश कुमार की सरकार अपनी तारीफ में चाहे जितनी डींग हांक ले, पर हकीकत तो यह है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत ज्यादा नहीं सुधरी है.
बिहार के किशनगंज में कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाए जाने का मामला सामने आया है. सबकुछ उनकी मौजूदगी में हुआ, जिनपर कानून बनाने और उसकी हिफाजत की जिम्मेदारी होती है.
किशनगंज में बहादुरगंज से कांग्रेसी विधायक तौशीफ आलम की शादी थी. इस मौके पर विधायक के समर्थक जोश में आकर दनादन फायरिंग करते रहे. इतना ही नहीं, विधायक के समर्थकों की इस करतूत में पुलिसवाले भी नियम-कानून को ताक पर रखकर शामिल हो गए.
दिलचस्प बात तो यह है कि कांग्रेसी विधायक तौशीफ आलम प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. विधायक को शादी पर बधाई देने के लिए नीतीश कुमार भी पहुंचे हुए थे.
देखना है कि सुशासन बाबू की सरकार नाजायज तौर-तरीके अपनाने वालों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करती है या मामले को यूं ही रफा-दफा कर दिया जाएगा.