केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दिल्ली हेडक्वार्टर में शनिवार सुबह आग लग गई. दिल्ली हेडक्वार्टर की ये बिल्डिंग CGO कॉम्प्लेक्स में हैं. आग बुझाने के लिए अग्निशमन की 7 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई थी .
सीबीआई हेडक्वार्टर के बेसमेंट, ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर में लगी आग को बुझा लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि AC शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह 10.55 बजे लगी और 11:30 बजे बुझा लिया गया. इसके लिए अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया था.