देश के नए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है और इसमें वैश्विक व घरेलू निवेशकों की फिर से विश्वास बहाली की जरूरत है.
जेटली ने नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि चुनौतियां जाहिर हैं. हमें विकास की रफ्तार वापस लानी होगी, महंगाई रोकनी होगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक बदलाव ने वैश्विक व घरेलू निवेशकों को मजबूत संकेत दिया है और भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास बहाली में मदद करेगा.
जेटली ने कहा कि जो जनादेश हमारी सरकार को मिला है, इसमें आशा सन्निहित है. राजनीतिक बदलाव ने वैश्विक समुदाय और घरेलू निवेशकों को मजबूत संकेत दिया है.