सांस संबंधी इंफेक्शन से ग्रस्त वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत में खासा सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें इंफेक्शन दोबारा न हो इसलिए रविवार को एक निजी अस्पताल से एम्स के ‘आइसोलेशन फैसिलिटी’ में ले जाया गया.
61 वर्षीय जेटली का शुगर का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें एम्स से जल्द ही छुट्टी मिलने की संभावना है. इसके बाद वह अपना आधिकारिक कामकाज संभाल लेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेटली की तबीयत में अच्छा सुधार हुआ है. उन्हें पूरी तरह से अलग आराम करने की सलाह दी गई है ताकि इंफेक्शन अन्य लोगों में न फैले. इसके लिए उन्हें विशेष ‘आइसोलेशन फैसिलिटी’ में रखा जाएगा. यह सुविधा एम्स में उपलब्ध है.
उन्हें सर्जरी के बाद की जांच के लिए नगर के एक अस्पताल में करीब एक सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था.