scorecardresearch
 

अगले महीने लंदन दौरे पर जाएंगे सुषमा और जेटली

वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले महीने लंदन के दौरे पर होंगे. जेटली भारत में निवेश के लिए राजी करने हेतु वित्तीय कंपनियों के साथ बातचीत के लिए 13 और 14 अक्टूबर को लंदन के दौरे पर होंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के लिए 17 और 18 अक्टूबर को लंदन में होंगी.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले महीने लंदन के दौरे पर होंगे. जेटली भारत में निवेश के लिए राजी करने हेतु वित्तीय कंपनियों के साथ बातचीत के लिए 13 और 14 अक्टूबर को लंदन के दौरे पर होंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के लिए 17 और 18 अक्टूबर को लंदन में होंगी.

समाचार एजेंसी आरएवाई के अनुसार, ब्रिटिश सरकार के एक सूत्र ने कहा है, 'निवेशकों के साथ मुलाकात का निमंत्रण ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित मंत्रियों को भी भेजा गया है, लेकिन अभी उनके आने की पुष्टि आनी बाकी है.'

जेटली हाल में अपनी बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में जी20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जेटली अपने लंदन दौरे के दौरान वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबर्न और रक्षा राज्य मंत्री माइकल फेलॉन से मुलाकात कर सकते हैं. इन मुलाकातों के विवरण संबंधित विभागों और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बीच तैयार किए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी इस बात के संकेत देते हैं कि चूंकि ऑसबर्न जुलाई में दिल्ली में जेटली से मिले थे और उस दौरान वह काफी कुछ बातचीत कर चुके हैं, लिहाजा लंदन में दोनों नेताओं की बातचीत छोटी होगी.

Advertisement

फेलॉन से जेटली की मुलाकात लंबी हो सकती है, क्योंकि भारत की नई सरकार द्वारा रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को आसान बनाने की घोषणा के बाद दोनों के बीच और कैबिनेट स्तर पर यह पहली मुलाकात होगी.

ब्रिटिश रक्षा विनिर्माता खासतौर से व्यापक तौर पर लाभकारी भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए उत्सुक हैं और वे पहले से ही समुचित संयुक्त उपक्रम साझेदारों की तलाश कर रहे हैं. जेटली एक भारतीय बैंक की लंदन शाखा का उद्घाटन भी करने वाले हैं. सुषमा भी ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हेमंड से लंदन में मुलाकात करेंगी.

Advertisement
Advertisement