विवादों में फंसी अपनी फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर अनुराग कश्यप बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है. अब गुरुवार को सुनवाई होगी.
निहलानी का क्या है कहना?
इस मसले पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म पर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. यह सब कुछ अनुराग कश्यप का पब्लिसिटी स्टंट है. फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी गई है. फिल्म में 89 कट की बात नहीं की गई है. मैंने अनुराग से बात नहीं की है. फिल्म में कट पैनल सदस्यों की सलाह पर निर्भर करता है. अनुराग की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.
वहीं फिल्मकार महेश भट्ट ने इस विवाद पर कहा कि भारत सऊदी अरब नहीं बन सकता है, हम अनुराग कश्यप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
पढ़ें: किस-किस फिल्म से हुई सेंसर बोर्ड को परेशानी
आपको बता दें कि बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब ' फिल्म के नाम से 'पंजाब' शब्द को हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म पर 89 कट भी चलाए. कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. कमेटी का मानना है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.If one is asked not to include a state's name,then what should it be?Udta Mars or Saturn?: Ashok Pandit, CBFC member pic.twitter.com/Qu3SoteVfY
— ANI (@ANI_news) June 8, 2016
इन तमाम बातों को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने मंगलवार को ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली थी.
There is no film more honest than UDTA PUNJAB .. And any person or party opposing it is actually GUILTY of promoting drugs
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 6, 2016
I always wondered what it felt like to live in North Korea .. Ab to plane pakadney ki bhi zaroorat nahin..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 6, 2016