scorecardresearch
 
Advertisement

आलिया-वरुण की कलंक रिलीज, सेलेब्स ने दिए ये रिएक्शन

aajtak.in | 13 जून 2019, 6:32 PM IST

मल्टीस्टारर फिल्म कलंक रिलीज हो गई है. इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. कंलक में सालों बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनी है. वहीं आलिया भट्ट और वरुण धवन की दोबारा से रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म के गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कलंक को सोशल मीडिया पर सेलेब्स और लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 

 

11:27 AM (6 वर्ष पहले)

कैसा है कलंक का ट्रेलर, देखें

Posted by :- Hansa Koranga
कलंक में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और साोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. मूवी के डायलॉग्स और गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. कलंक में आलिया रूप और वरुण जफर के रोल में दिखेंगे.

10:45 AM (6 वर्ष पहले)

करण जौहर की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है कलंक

Posted by :- Hansa Koranga
करण जौहर रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. मगर पहली बार वे सिल्वर स्क्रीन पर पीरियड ड्रामा को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कलंक से करण जौहर का इमोशनल फैक्टर भी जुड़ा है. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. कलंक को कभी उनके पिता यश जौहर बनाना चाहते थे. फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.
View this post on Instagram

💛

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

10:24 AM (6 वर्ष पहले)

फिल्मी पर्दे पर 20 साल बाद साथ आए माधुरी दीक्षित-संजय दत्त

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म कलंक को देखने की सबसे बड़ी वजह संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ में कमबैक भी है. ब्रेकअप के बाद से दोनों की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. दोनों पिछले 20 साल से पर्दे पर साथ नजर नहीं दिखे. बता दें, माधुरी और संजय कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाती थी.
10:10 AM (6 वर्ष पहले)

क्या है कलंक का पाकिस्तान से कनेक्शन? जानें

Posted by :- Hansa Koranga
कलंक को पहले करण जौहर के पिता यश जौहर बनाना चाहते थे. लेकिन किसी कारण ये फिल्म फ्लोर पर नहीं जा पाई. कलंक में 1940 का एरा दिखाने के लिए यश जौहर पाकिस्तान के लाहौर तक गए थे. वे 1940 के दशक वाले पाकिस्तान समझने और रिसर्च करने के लिए लाहौर गए थे.
Advertisement
10:02 AM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी शो देखकर आलिया ने की 'कलंक' की तैयारी

Posted by :- Hansa Koranga
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने कलंक में रूप के रोल की तैयारी के लिए पाकिस्तानी टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' देखा था. आलिया ने कहा- मुझे निर्देशक अभिषेक वर्मन ने सनम सईद और फवाद खान का शो देखने के लिए कहा था. कलंक में आलिया रूप के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनकी जोड़ी वरुण धवन संग बनी है.
View this post on Instagram

& it was all yellowwwww 🌞

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

9:58 AM (6 वर्ष पहले)

कलंक की पहले दिन की कमाई तोड़ेगी 'केसरी' का रिकॉर्ड?

Posted by :- Hansa Koranga
ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, कलंक बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी. फिल्म पहले दिन 23 करोड़ रुपये के साथ खाता खोल सकती है. पहले दिन 23 करोड़ कमाने पर कलंक 2019 की अभी तक की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन जाएगी. कलंक अक्षय कुमार की केसरी का रिकॉर्ड तोड़ेगी. बता दें,  केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ कमाए थे.
View this post on Instagram

Kal Se Kalank 💜

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on





9:36 AM (6 वर्ष पहले)

दर्शकों ने कलंक को बताया 'फर्स्ट क्लास', दिया ये रिव्यू

Posted by :- Hansa Koranga
सेलेब्स के अलावा लोग भी कलंक को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कलंक मैजिकल है. आलिया आप एक अद्भुत अभिनेत्री हैं. वरुण धवन आपने जफर के रोल में किस कदर खून, पसीना बहाया है ये आउटस्टैंडिंग है. आदित्य और कुणाल खेमू का अच्छा काम. लोग मूवी को अमेजिंग बता रहे हैं. वरुण धवन और आलिया भट्ट के काम की तारीफ कर रहे हैं.

9:31 AM (6 वर्ष पहले)

डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म को बताया विजुअल ट्रीट

Posted by :- Hansa Koranga
डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा- ''कलंक एक विजुअल ट्रीट है. ब्यूटीफुल और सिनेमैटिक. सोनाक्षी लवली कैमियो में अच्छी लगी हैं. आदित्य बेहतरीन लगे हैं. अभिषेक वर्मन ने सुपर काम किया है.'' दूसरे ट्वीट में शशांक ने लिखा- कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन शानदार हैं. उनकी आंखें 1000 बातें बोलती हैं. उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है. चाहे वो लव हो या लॉस, वे हर चीज को मैजिक में बदल देते हैं.

9:29 AM (6 वर्ष पहले)

सेलेब्स को पसंद आई कलंक, कलाकारों की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्ममेकर मिलाप ने कलंक को बेहतरीन बताया है. उन्होंने लिखा- ''कलंक एक एपिक कहानी है. अभिषेक वर्मन का विजन विशाल है. वरुण धवन एक्स्ट्रा ऑडिनरी हैं. एकदम फर्स्ट क्लास. आलिया दिव्य हैं. आदित्य प्रतिभाशाली हैं, सोनाक्षी आपका दिल जीतती और तोड़ती हैं. करण जौहर, साजिद भाई, फॉक्स स्टार स्टूडियो क्या दिलदार प्रोड्यूसर्स हैं.''

Advertisement
Advertisement