अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि दो साल पहले जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार वापसी की थी, तब उन्होंने सोचा था कि जब वह अपने खेल के चरम पर होंगे तब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर गांगुली ने कहा 'पिछले महीने ईरानी ट्रॉफी के लिए जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मैं काफी परेशान था. तभी मैंने संन्यास लेने का मन बना लिया. क्योकि बार-बार अपने खेल की समीक्षा कर मैं तंग आ गया था.'
उन्होंने कहा 'मुझे लगा कि मेरे संन्यास का वक्त आ गया है. इसलिए मैंने अपने संन्यास की घोषणा की.' गांगुली से जब यह पूछा गया कि टीम में और भी वरिष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन आपके खेल की ही चर्चा क्यों रहा करती थी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि शायद लोगों को मेरा चेहरा पसंद है. एक अन्य सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा कि अच्छे प्रदशर्न का दवाब हमेशा बना रहता है. इसी कारण से आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करते हैं.