scorecardresearch
 

कांग्रेस की मुश्किल, FDI पर DMK चाहती है चर्चा

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का प्रमुख घटक दल डीएमके खुदरा में प्रत्यक्ष विदेश (एफडीआई) के मुद्दे पर गठबंधन में एक बार फिर से चर्चा चाहती है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को यह बात कही.

Advertisement
X

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का प्रमुख घटक दल डीएमके खुदरा में प्रत्यक्ष विदेश (एफडीआई) के मुद्दे पर गठबंधन में एक बार फिर से चर्चा चाहती है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को यह बात कही.

आजाद एफडीआई पर समर्थन हासिल करने के लिए रविवार को डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मिले. इस बैठक के तुरंत बाद आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि डीएमके अध्यक्ष ने सुझाया है कि गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच इस मुद्दे पर एक बार फिर से चर्चा हो. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों की एक बैठक एक या दो दिन में बुलाई जाएगी.

डीएमके ने पहले एफडीआई का विरोध किया था. पार्टी के लोकसभा में 18 सांसद हैं. उल्लेखनीय है कि एफडीआई मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र के दो दिनों की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गई.

Advertisement
Advertisement